बड़कागांव के रिटर्निंग अॉफिसर को जवाब दाखिल करने का निर्देश
बड़कागांव के रिटर्निंग अॉफिसर को जवाब दाखिल करने का निर्देशनिर्मला देवी के निर्वाचन को दी गयी हैै चुनाैतीरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत ने गुरुवार को चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़कागांव के रिटर्निंग अॉफिसर को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. प्रार्थी का पक्ष सुनने केे बाद […]
बड़कागांव के रिटर्निंग अॉफिसर को जवाब दाखिल करने का निर्देशनिर्मला देवी के निर्वाचन को दी गयी हैै चुनाैतीरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत ने गुरुवार को चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़कागांव के रिटर्निंग अॉफिसर को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. प्रार्थी का पक्ष सुनने केे बाद अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी. मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह नेे पक्ष रखा. मालूम हो कि प्रार्थी रोशन लाल चाैधरी ने चुनाव याचिका दायर कर प्रतिवादी बड़कागाव विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला देवी के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की है.