योजना शुरू करें, पलायन रोकें

योजना शुरू करें, पलायन रोकेंफ्लायर…समीक्षा बैठक में डीडीसी ने दिये कई निर्देश, कहा गारू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा की गयीकार्य की धीमी प्रगति को लेकर कई पंचायत व रोजगार सेवकों को फटकारकाम के अभाव में मजदूरों के पलायन करने पर पंचायत व रोजगार सेवक होंगे जिम्मेवारकैप्शन…बैठक में डीडीसी, एसडीअो व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:39 PM

योजना शुरू करें, पलायन रोकेंफ्लायर…समीक्षा बैठक में डीडीसी ने दिये कई निर्देश, कहा गारू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा की गयीकार्य की धीमी प्रगति को लेकर कई पंचायत व रोजगार सेवकों को फटकारकाम के अभाव में मजदूरों के पलायन करने पर पंचायत व रोजगार सेवक होंगे जिम्मेवारकैप्शन…बैठक में डीडीसी, एसडीअो व अन्य. उपस्थित गारू, महुआडांड़ व बरवाडीह के कर्मचारीगारू (लातेहार). विकास कार्यों में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. काम के अभाव में मजदूरों के पलायन करने पर पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक जिम्मेवार होंगे. यह बातें जिले के डीडीसी शकील जब्बार ने कही. श्री जब्बार प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में गारू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उक्त तीनों प्रखंड में मनरेगा के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर यह बैठक की गयी. बैठक में महुआडांड़ एसडीओ जगबंधु महथा भी शामिल थे. डीडीसी ने सभी गांवों में तीन-तीन योजना शीघ्र शुरू करने व हर हाल में पलायन रोकने का निर्देश दिया. मनरेगा के कार्यों की धीमी प्रगति के लिए कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को फटकार लगायी. एक सप्ताह में कार्य की प्रगति नहीं होने पर एक दर्जन रोजगार सेवक को बरखास्त एवं सात पंचायत सेवकों को निलंबित करने की भी बात कही. एसडीओ श्री महथा ने बताया कि दो माह पूर्व गारू प्रखंड की समीक्षा में तत्कालीन बीडीओ अरविंद कुमार लाल के समय विकास कार्य की प्रगति 91 फीसदी थी. जो फिलवक्त घटकर 51 फीसदी हो गयी है. इससे पूरे जिले का ग्राफ गड़बड़ा गया है. बैठक में तीनों प्रखंडों के पंचायतवार योजनाअों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. डीडीसी ने बताया कि विकास कार्य में चुनाव आचार संहिता नहीं लगा है. गांवों में काम शुरू कर पलायन रोकना है. चूंकि सूखे की स्थिति देखी जा रही है. बैठक में गारू बीडीओ देवराम भगत, महुआडांड़ बीडीओ मो अनीश, एइ प्रभाकर प्रताप मणी, बीपीओ गारू रक्षा सिंह, अविनाश सिंह (महुआडांड़), संतोष रजक (बरवाडीह), जेइ जितेंद्र प्रसाद साहू, मो सुहैल, राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत तीनों प्रखंड के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version