37 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया
37 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया फोटो- नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चौथे दिन हरिहरगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. ढोल-बाजे के साथ अभ्यर्थी नामांकन करने के लिए पहुंचे थे. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में कटैया पंचायत के मालती […]
37 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया फोटो- नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चौथे दिन हरिहरगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. ढोल-बाजे के साथ अभ्यर्थी नामांकन करने के लिए पहुंचे थे. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में कटैया पंचायत के मालती देवी, अनिल सिंह, छोटू सिंह, खडगपुर पंचायत के उर्मिला देवी, रूबी देवी, डेमा पंचायत के फुलमतिया देवी, सरिता देवी, संजु देवी, अंजनी देवी, राजकुमारी देवी, अररूआ खुर्द के विमला देवी, रेणु देवी, सेमरबार पंचायत के जीतेंद्र पासवान, हरिहरगंज पश्चिमी के प्रतिमा देवी, सोनी देवी, पिंकी गुप्ता, हुस्न आरा, जैबुन निशा आदि के नाम शामिल है. मौके पर सत्येंद्र मेहता, लालबहादूर सिंह, महेंद्र यादव, रामाशीष यादव, योगेंद्र यादव, प्रवीण पासवान, शिवनाथ चौधरी, अरूणजय ठाकुर, पप्पू सौंडिक, प्रदीप मेहता, सनोज साव, सुरेश चौधरी, डा रघुनंदन मेहता, गुंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.