स्थापना दिवस के लिए तीन कार्यक्रमों का चयन
स्थापना दिवस के लिए तीन कार्यक्रमों का चयन फोटो-सैकत 6कैप्सन-नाटक करते कलाकारप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में 15 नवंबर को रांची में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए पांच से आठ नवंबर को रांची को होटवार स्थित रामदयाल मुंडा कला भवन में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता का […]
स्थापना दिवस के लिए तीन कार्यक्रमों का चयन फोटो-सैकत 6कैप्सन-नाटक करते कलाकारप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में 15 नवंबर को रांची में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए पांच से आठ नवंबर को रांची को होटवार स्थित रामदयाल मुंडा कला भवन में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिलास्तरीय कार्यक्रमों का चयन कर लिया गया है. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने दी. उन्होंने बताया कि 27 व 28 अक्तूबर को टाउन हॉल में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें 12 गीत, आठ नृत्य व छह नाटय दलों ने अपनी प्रस्तुती दी. इनमें से गीत में पंकज कुमार व साथी तथा नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सतबरवा का चुनाव किया गया. नाटक में मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत एक अजनबी का चयन किया गया. श्री महावर ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को पांच से आठ नवंबर आयोजित राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में भेजी जायेगी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में रतन कुमार महावर, अशफाक अहमद, सैकत चटोपध्याय, सुजीत कुमार, पल्लवी कुमारी व अक्षत श्रीवास्तव शामिल थे.