हम सरकार के साथ : श्याम बेनेगल
हम सरकार के साथ : श्याम बेनेगलमुंबई. सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी फिल्मकाराें में शुमार श्याम बेनेगल अवॉर्ड वापसी में सरकार के साथ हैं. उन्हाेंने अवॉर्ड वापसी के विराेध में कहा कि नेशनल अवॉर्ड लाैटा कर किसी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है. विराेध दर्ज कराने का […]
हम सरकार के साथ : श्याम बेनेगलमुंबई. सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी फिल्मकाराें में शुमार श्याम बेनेगल अवॉर्ड वापसी में सरकार के साथ हैं. उन्हाेंने अवॉर्ड वापसी के विराेध में कहा कि नेशनल अवॉर्ड लाैटा कर किसी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है. विराेध दर्ज कराने का यह काेई तरीका नहीं है. फिल्मकार मधुर भंडारकर आैर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी इस मामले में बेनेगल का समर्थन किया है.राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं लौटाऊंगी : विद्या बालन ने कहा कि वह अपना राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं लौटायेंगी, क्योंकि यह सम्मान उन्हें राष्ट्र ने दिया है, सरकार ने नहीं. इसलिए मैं इसे लौटाना नहीं चाहतीं.” विद्या ने वर्ष 2012 में ‘द डर्टी पिक्चर’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.