वार्ड बदलने से उम्मीदवारी से वंचित
वार्ड बदलने से उम्मीदवारी से वंचितराज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायतबरवाडीह. वार्ड बदलने से शशिशेखर उम्मीदवारी से वंचित हो गये हैं. उन्होंने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. आयोग को भेजे पत्र में शशिशेखर ने कहा है कि पूर्व में उनका नाम वार्ड संख्या पांच में दर्ज […]
वार्ड बदलने से उम्मीदवारी से वंचितराज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायतबरवाडीह. वार्ड बदलने से शशिशेखर उम्मीदवारी से वंचित हो गये हैं. उन्होंने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. आयोग को भेजे पत्र में शशिशेखर ने कहा है कि पूर्व में उनका नाम वार्ड संख्या पांच में दर्ज था, लेकिन साजिश के तहत उनका नाम वार्ड संख्या 11 में जोड़ दिया गया. यह उन्हें उम्मीदवारी से वंचित करने की साजिश है. शशिशेखर ने इसकी जांच करते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है.