ट्रेक्टर वितरण में गडबडी का आरोप

ट्रेक्टर वितरण में गडबडी का आरोप प्रतिनिधि:मेदिनीनगरभूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को जो ट्रेक्टर दिया गया है, उसमें गडबडी हुआ है. यह आरोप सोनालिका ट्रेक्टर के एक्सक्यूटीव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लगाया है. कहा है कि विभाग के पदाधिकारी एक विशेष कंपनी से मिलकर ट्रेक्टर का वितरण किया गया है. कई ट्रेक्टर कंपनी से कोटेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

ट्रेक्टर वितरण में गडबडी का आरोप प्रतिनिधि:मेदिनीनगरभूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को जो ट्रेक्टर दिया गया है, उसमें गडबडी हुआ है. यह आरोप सोनालिका ट्रेक्टर के एक्सक्यूटीव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लगाया है. कहा है कि विभाग के पदाधिकारी एक विशेष कंपनी से मिलकर ट्रेक्टर का वितरण किया गया है. कई ट्रेक्टर कंपनी से कोटेशन लिया गया था, लेकिन क म जिस ट्रेक्टर कंपनी का कम रेट था, उसे दरकिनार कर अधिक कीमत वाला ट्रेक्टर किसानों को दिया गया है. इसके साथ मनपसंद ट्रेक्टर भी नहीं दिये गये. श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि कई किसानों का कहना है कि वे लोग दूसरा ट्रेक्टर लेना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने यही ट्रेक्टर लेने पर मजबूर किया.

Next Article

Exit mobile version