11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयल तट पर हुआ अंतिम संस्कार

मेदिनीनगर : नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के पुत्र विश्वप्रताप सिंह उर्फ ककू सिंह का अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि बडे पुत्र ने दिया. पिछले कई महीनों से ककू सिंह बीमार चल रहेे थे. दिल्ली में इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन […]

मेदिनीनगर : नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के पुत्र विश्वप्रताप सिंह उर्फ ककू सिंह का अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि बडे पुत्र ने दिया. पिछले कई महीनों से ककू सिंह बीमार चल रहेे थे. दिल्ली में इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया था. गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर मेदिनीनगर पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग नगर पर्षद अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. सभी ने ककू सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया. अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. पुत्र के निधन के बाद नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह काफी सदमें में थे.

उनके आखें भरी हुई थी. दाह-संस्कार में राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कैसर जावेद, नसीम खान, आरएसएस के ध्रुवनारायण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, बॉबी सिंह, पूर्व प्रमुख राजेश्वर सिंह, रेशो सिंह, जीवन प्रसाद सिंह, मंगल सिंह, नागेंद्र भारती, अधिवक्ता शिवनाथ अग्रवाल, प्रदीप सिंह, बैकुंठ दुबे, व्यवसायी विनोद अग्रवाल, विनोद उदयपुरी, रमेश पांडेय, प्रदीप शुक्ला, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद हिरामणि राम, प्रदीप अकेला, अमित कुमार सिंह, धीरजराज प्रसाद, सहायक अभियंता विनय सिंह, सुशील मिंज, अशोक कुमार सिंह, धीरज कुमार, मोहम्मद कलाम, राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति के निधन पर शोकाकुल नगर पर्षद के कर्मियों ने गुरूवार को कार्यालय बंद रखा. अंतिम संस्कार में सभी कर्मी शामिल हुए.

बंद रहा मेदिनीनगर का चौधराना बाजार : नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति के निधन पर शोकाकुल चौधराना बाजार के दुकानदारों ने स्वत दुकान बंद रखी. इसके बाद दुकानदारों ने शोकसभा का आयोजन किया. दुकानदारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा में शताब्दी मार्केट के अध्यक्ष किरण कुमार सिंह,पंकज जायसवाल, मोहम्मद आलम, मोबिन होदा, गौरीशंकर गुप्ता, कुंदन गुप्ता, विनोद अग्रवाल, अरूण गुप्ता, नवल अग्रवाल, दीपू चौरसिया, बबलू शर्मा, कालीचरण, अजय कुमार सहित काफी संख्या में दुकानदारों ने भाग लिया.

व्यवसायियों ने की शोकसभा : नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति विश्वप्रताप सिंह उर्फ ककू सिंह का निधन इलाज के दौरान बुधवार को दिल्ली में हो गया. गुरुवार को दोपहर में उनका शव मेदिनीनगर लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पालिका बाजार,स्वर्णजयंती मार्केट व शताब्दी मार्केट के दुकानदारों ने गुरुवार को शोकसभा की. शोकसभा में ककू सिंह व व्यवसायी वृंदा साव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. दो मिनट का मौन रखकर दुकानदारों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. दुकानदारों ने कहा कि नगर पर्षद पूनम सिंह व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं.

आज उनके उपर दुख का पहाड़ टूट पडा है. ऐसी घडी में ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. उनके दुख से सभी दुकानदार मर्माहत हैं. शोकसभा में कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जायसवाल, बलराम प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, अब्दूला अंसारी, अनुप वर्मा, काशीनाथ तिवारी, संतोष पंडा, दशरथ ठाकुर, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रूपेश,सूर्य कुमार, अमित, राजा मिस्त्री आदि का नाम शामिल है.

बंगाली समाज व मासूम ग्रुप ने शोक व्यक्त किया : नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह के पति विश्वप्रताप सिंह के आकस्मिक निधन पर बंगाली समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक व्यक्त किया गया. शोक व्यक्त करने वालों में बंगाली समाज के अध्यक्ष प्रभाष दासगुप्ता, सचिव सैकत चटोपध्याय, अशोक कुमार चक्रवर्ती, गौरांग सेनगुप्ता, मासूम आर्ट ग्रुप के मुनमून चक्रवर्ती, कमलकांत कुमार, अमर भांजा, परिमल भटाचार्य, रजनीकांत सिंह, अशोक दुबे, अदनान कासीफ, संजीव सिंह, सिकंदर कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें