बारिश से रबी फसल को फायदा
बारिश से रबी फसल को फायदाबालूमाथ. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से रबी की खेती करनेवाले किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है. गोखुल सिंह, जगन्नाथ उरांव, छोटू साव, बालेशर उरांव, राजेंद्र गंझू, राजू प्रसाद समेत कई किसानों ने बताया कि रबी की बुआई की जा चुकी है. टमाटर की […]
बारिश से रबी फसल को फायदाबालूमाथ. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से रबी की खेती करनेवाले किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है. गोखुल सिंह, जगन्नाथ उरांव, छोटू साव, बालेशर उरांव, राजेंद्र गंझू, राजू प्रसाद समेत कई किसानों ने बताया कि रबी की बुआई की जा चुकी है. टमाटर की खेती को इस बारिश से फायदा पहुंचा है, वहीं मकई एवं तैयार धान की बाली को नुकसान पहुंचा है. कृषि विज्ञान केंद्र बालूमाथ के वैज्ञानिक डॉ अमरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि इस बारिश से टमाटर व रबी फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने किसानों से अपील की है कि बारिश रुकने तक धान की कटाई न करें.