ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोकाकोलतार व केमिकल कम मिलाने का आरोपसिकनी से रिचुघुटा तक सड़क का कालीकरण किया जा रहा हैलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक जानेवाली कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार की तड़के ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के निर्माण में औसत से कम कोलतार एवं केमिकल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोकाकोलतार व केमिकल कम मिलाने का आरोपसिकनी से रिचुघुटा तक सड़क का कालीकरण किया जा रहा हैलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक जानेवाली कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार की तड़के ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के निर्माण में औसत से कम कोलतार एवं केमिकल का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण एक ओर सड़क बन रही है, तो दूसरी अोर उखड़ती जा रही है. चिप्स को कोलतार के साथ गरम किये बगैर ही बिछा दिया जा रहा है. रोलर भी नहीं चलाया जा रहा है. इसलिए गुणवत्ता में सुधार होने तक कार्य को रोक दिया गया है. उधर, संवेदक भगवती रोड कंस्ट्रक्शन का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क पर 16 टन लोड ट्रकों के गुजरने से पिच उखड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version