हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव की जांच डीआइजी कोआइजी ने दिया आदेश- हाल में जो घटनाएं हुई, उसमें समय पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई- किस स्तर पर लापरवाही हुई, चिह्नित कर कार्रवाई करें- छह माह के भीतर हुई घटनाओं की करें समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीहजारीबाग के छड़वा डेम मैदान में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना की जांच उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी करेंगे. कोयला क्षेत्र (बाेकारो) के आइजी तदाशा मिश्रा ने डीआइजी को जांच करने का आदेश दिया है. किस स्तर पर चूक हुई, यह बताने को कहा गया है. आइजी ने डीआइजी से कहा है कि हजारीबाग में हाल में सांप्रदायिक तनाव की कई घटनाएं हुई. अगर उन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की गयी होती, तो 24 अक्तूबर को बड़ी घटना नहीं होती. इसलिए पिछले छह माह के भीतर हुई वैसी घटनाएं, जिसे सांप्रदायिक रूप दिया गया, उसकी समीक्षा करें. उन पदाधिकारियों को चिह्नित करें, जिन्होंने समय पर सही कार्रवाई नहीं की. कनीय पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. अगर डीएसपी रैंक के अफसर की गलती सामने आती है, तो कार्रवाई की अनुशंसा भेजें. उल्लेखनीय है कि 24 अक्तूबर को हजारीबाग के छड़वा डेम मैदान में दो सांप्रदाय के लोगों के बीच विवाद हुआ. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में एक एएसआई समेत कई लोग घायल हुए. भीड़ ने पुलिस के दो वाहन के अलावा सात चार पहिया और आठ मोटरसाइकिल को फूंक दिया. हजारीबाग में हाल में हुई घटना30 अगस्त : मेन रोड में प्रतिबंधित मांस ले जाने को लेकर टेंपो में अाग लगायी. कई लोगों के साथ मारपीट की.——- : चलकुशा प्रखंड के सलैयाडीह में दो समुदाय के बीच मारपीट, एक की मौत.22 अक्तूबर : शहर के कल्लू चौक के पास विसर्जन जुलूस पर पथराव, मारपीट. 29 नामजद बनाये गये.22 अक्तूबर : लोहसिंघना टीओपी के पास झड़प.23 अक्तूबर : ग्वालटोली चौक पर जुलूस पर बोतल फेंकने को लेकर विवाद. 24 अक्तूबर : छड़वा डेम मैदान में दो समुदाय के लोगों में मारपीट. पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
BREAKING NEWS
हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव की जांच डीआइजी को
हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव की जांच डीआइजी कोआइजी ने दिया आदेश- हाल में जो घटनाएं हुई, उसमें समय पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई- किस स्तर पर लापरवाही हुई, चिह्नित कर कार्रवाई करें- छह माह के भीतर हुई घटनाओं की करें समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीहजारीबाग के छड़वा डेम मैदान में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement