1..अंतिम दिन मुखिया पद के लिए नौ नामांकन
1..अंतिम दिन मुखिया पद के लिए नौ नामांकनफोटो छह प्रत्याशियों का मोहम्मदगंज फोल्डर में.मोहम्मदगंज (पलामू). शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन परचा भरने के अंतिम दिन मुखिया पद के नौ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. अंतिम दिन होने के कारण प्रखंड परिसर में गहमागहमी थी. अब तक मुखिया पद के लिए कुल 61 प्रत्याशियों […]
1..अंतिम दिन मुखिया पद के लिए नौ नामांकनफोटो छह प्रत्याशियों का मोहम्मदगंज फोल्डर में.मोहम्मदगंज (पलामू). शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन परचा भरने के अंतिम दिन मुखिया पद के नौ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. अंतिम दिन होने के कारण प्रखंड परिसर में गहमागहमी थी. अब तक मुखिया पद के लिए कुल 61 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी के समक्ष परचा दाखिल किया. पांच नवंबर को स्क्रूटनी के बाद ही प्रत्याशियों की सही तसवीर साफ होगी. इधर, गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा हैं.