मारपीट कर पिकअप वैन की लूट

मारपीट कर पिकअप वैन की लूट गढ़वा-रंका मार्ग पर बजनवा घाटी की घटना-आैरंगाबाद निवासी सुरेश विश्वकर्मा काे पीटा-आठ हजार नकद, दो पासबुक, दाे एटीएम कार्ड व पैन कार्ड छीना- वाहन में बैठे तीन अन्य का भी किया था अपहरण- रास्ते में तीनों को छोड़ कर वैन ले भागे अपराधीकाेटअपराधियों ने पिकअप वैन के साथ जिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

मारपीट कर पिकअप वैन की लूट गढ़वा-रंका मार्ग पर बजनवा घाटी की घटना-आैरंगाबाद निवासी सुरेश विश्वकर्मा काे पीटा-आठ हजार नकद, दो पासबुक, दाे एटीएम कार्ड व पैन कार्ड छीना- वाहन में बैठे तीन अन्य का भी किया था अपहरण- रास्ते में तीनों को छोड़ कर वैन ले भागे अपराधीकाेटअपराधियों ने पिकअप वैन के साथ जिन तीन लोगों का अपहरण किया था, उन्हें विश्रामपुर के पास छोड़ दिया. लेकिन वैन का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस छापमारी कर रही है. प्रियदर्शी आलाेक, एसपी, गढ़वाप्रतिनिधि, रंका (गढ़वा) गढ़वा-रंका मार्ग पर बजनवा घाटी में गुरुवार की रात 8.45 बजे अपराधियों ने पिकअप वैन वाहन (बीआर26एच 4434) के साथ तीन लोगों का अपहरण कर लिया. औरंगाबाद जिले के चतरा मोड़ निवासी सुरेश विश्वकर्मा तीन अन्य लोगों के साथ पिकअप वैन भाड़े पर लेकर छत्तीसगढ़ स्थित कपिलधारा बिजरी जा रहे थे. रंका से पहले स्कार्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. पिस्ताैल लिये चार-पांच लोगाें ने सुरेश विश्वकर्मा को पिकअप वैन से नीचे उतारा. उनके साथ मारपीट की. नकद आठ हजार, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड व दो पासबुक छीन लिये. उन्हें वहीं छोड़ कर वैन में सवार तीन अन्य लोगों काे लेकर गढ़वा की आेर भाग गये. सुरेश विश्वकर्मा ने रात में ही इसकी सूचना रंका पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने वैन में सवार तीन अन्य काे विश्रामपुर(पलामू) के पास उतार दिया और पिकअप वैन को लेकर बिहार की तरफ भाग गये.भाड़े पर लिया था वैन सुरेश विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ के कपिलधारा बिजरी में कोलफील्ड से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. वह भाड़े में पिकअप वैन लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे. वैन के चालक बैजनाथ यादव, वैन मालिक परसुराम सिंह व सुरेश के पुत्र जयेंद्र कुमार भी सवार थे.

Next Article

Exit mobile version