….कचहरी रोड व कचहरी परिसर से हटा अतिक्रमण

….कचहरी रोड व कचहरी परिसर से हटा अतिक्रमण फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर में अंतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सदर सीओ जेके मिश्रा कर रहे थे. कचहरी रोड व कचहरी परिसर में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. मालूम हो कि कुछ माह पहले भी इस क्षेत्र से अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:04 PM

….कचहरी रोड व कचहरी परिसर से हटा अतिक्रमण फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर में अंतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सदर सीओ जेके मिश्रा कर रहे थे. कचहरी रोड व कचहरी परिसर में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. मालूम हो कि कुछ माह पहले भी इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया था. बाद में झुग्गी- झोपड़ी लगा कर लोग दुकानदारी कर रहे थे. सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि कचहरी परिसर में व्यवहार न्यायालय के आसपास से दुकान हटाया गया है. उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर संवेदनशील क्षेत्र है. हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा पुन: अतिक्रमण कर लिया गया था. इससे यातायात प्रभावित हो रहा था और सुरक्षा के लिहाज से भी यह उचित नहीं था. इसलिए गुरूवार को अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को सूचना दे दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण को हटाया गया. यदि पुन: अतिक्रमण किया गया तो प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज जायेगा. इस अभियान में ट्रेफिक प्रभारी अरविंद सिंह, सीआइ सतीश कुमार, मुंशी राम, नरेश पांडेय, प्रयाग बैठा सहित कई पुलिस शामिल थे. प्रशासन ने दर्जनों दुकानदारों की दुकान उजाड़ दी. दुकानदार राजू प्रसाद, सुरेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, काशी तिवारी, शंकर राम, अमर राम आदि ने बताया कि वे लोग किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. प्रशासन द्वारा दुकान उजाड़े जाने से अब उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. प्रशासन को चाहिए था कि उनलोगों की दुकान उजाड़ने से पहले कहीं जगह निर्धारित कर दिया जाता, ताकि वे लोग अपनी जीविका चला सकें.

Next Article

Exit mobile version