लाहिड़ी संयुक्त 21वें स्थान पर

लाहिड़ी संयुक्त 21वें स्थान पर कुआलालंपुर. अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले नौ होल में पांच अंडर का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बाद वह बर्डी बनाने के लिए तरस गये और अब वह 70 लाख डॉलर इनामी सीआइएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में सात अंडर 137 के साथ संयुक्त 21वें स्थान पर हैं. जस्टिन थॉमस ने 11 अंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

लाहिड़ी संयुक्त 21वें स्थान पर कुआलालंपुर. अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले नौ होल में पांच अंडर का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बाद वह बर्डी बनाने के लिए तरस गये और अब वह 70 लाख डॉलर इनामी सीआइएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में सात अंडर 137 के साथ संयुक्त 21वें स्थान पर हैं. जस्टिन थॉमस ने 11 अंडर 61 का कार्ड खेला और वह दूसरे दौर के बाद कुल 15 अंडर के साथ ब्रेंडन स्टील से एक शॉट आगे हैं. टूर्नामेंट में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया ने दो ओवर 74 का कार्ड खेला. इसी गोल्फ कोर्स में मलयेशियाई ओपन का खिताब जीतनेवाले लाहिड़ी ने पहले नौ होल में एक ईगल और तीन बर्डी बनायी. उन्होंने पहले और दूसरे होल में बर्डी और तीसरे होल में ईगल बनाया. आखिरी नौ होल में वह हालांकि यह प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे.

Next Article

Exit mobile version