एनपीयू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया: कुलपति

एनपीयू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया: कुलपति प्रमंडल के विभिन्न कॉलेज से नौ छात्र,छात्राएं प्रशिक्षण लेकर वापस लौटेहिमाचल के हाट कोठी में एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किया गया थाफोटो सैकत 4 नेट सेकैप्सन: वीसी से मिलते दल के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हिमाचल प्रदेश के हाट कोठी में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ मांउटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोटर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

एनपीयू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया: कुलपति प्रमंडल के विभिन्न कॉलेज से नौ छात्र,छात्राएं प्रशिक्षण लेकर वापस लौटेहिमाचल के हाट कोठी में एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किया गया थाफोटो सैकत 4 नेट सेकैप्सन: वीसी से मिलते दल के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हिमाचल प्रदेश के हाट कोठी में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ मांउटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोटर्स मनाली द्वारा किया गया था. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का नौ सदस्यीय दल 10 दिनों एडवेंचर कार्यक्रम के बाद वापस लौटा. दल में शामिल छात्र,छात्राएं व शिक्षक कुलपति डा एएन ओझा से मिलें. कुलपति अमरेंद्र नाथ ओझा, कलसचवि डा अमर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी. दल के सदस्यों ने विवि के अधिकारियों के साथ अनुभव शेयर किया. वीसी डा ओझा ने कहा कि एनपीयू ने की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. कहा कि प्रमंडल में प्रतिभा की कमी नही है. उसे निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्लेटफार्म तैयार करने की जरूरत है. कुलसचिव डा सिंह ने कहा कि यहां के बच्चों ने अपने हुनर को दिखाया. प्रशिक्षण में दल के सदस्यों ने जोहर दिखाकर पलामू प्रमंडल ही नही, बल्कि झारखंड का नाम रौशन किया. विवि के एनएमएस कोडिनेटर आरआर किशोर ने बताया कि पांच से 14 अक्तूबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ मांउटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोटर्स मनाली द्वारा हिमाचल प्रदेश के हाट कोठी में एडेंवचर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें झारखंड, केरला व बगांल के लडके व लडकियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि झारखंड से एनपीयू के छात्र, छात्राओं को प्रशिक्षण में जाने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि पलामू के एके सिंह डिग्री कॉलेज जपल के बीरेंद्र कुमार, जुही सिंह, बीएस कॉलेज लातेहार के संतू कुमार, रंजन प्रसाद गुप्ता, संत जेवियर कॉलेज महुआडांड के छात्रा शांता खाखा, दिव्या कुजूर,दिना खलखो,छात्र दीपक कुमार व एमजेएस कुजूर के साथ प्रशिक्षक के रूप में गढ़वा के गोपी नाथ सिंह महिला महाविद्यालय के शिक्षिका मनीषा सिंह, प्रोपेसर एनके सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version