पाटन: मुखिया पद के लिए 13 परचे दाखिल

पाटन: मुखिया पद के लिए 13 परचे दाखिलफोटो-30 डालपीएच-6,7 व 8प्रतिनिधि, पाटन (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण के पहले दिन पाटन प्रखंड में मुखिया पद के लिए 13 व वार्ड सदस्य पद के लिए 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें शोले पंचायत के मुखिया पद के लिए सुरेंद्र भुइयां ,गोपाल पासवान, महुलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

पाटन: मुखिया पद के लिए 13 परचे दाखिलफोटो-30 डालपीएच-6,7 व 8प्रतिनिधि, पाटन (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण के पहले दिन पाटन प्रखंड में मुखिया पद के लिए 13 व वार्ड सदस्य पद के लिए 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें शोले पंचायत के मुखिया पद के लिए सुरेंद्र भुइयां ,गोपाल पासवान, महुलिया पंचायत के कृष्ण मुरारी, सतौआ के अनिता देवी, सरोज रानी, सुठा के परशुराम कुशवाहा, धनंजय कुमार सिंह, सेमरी पंचायत के रामप्रवेश प्रसाद, मेराल के सुनिता देवी, कांके कला के कमेश सिंह, हिसरा बरवाडीह के सरोज देवी, सरस्वती देवी, नौडीहा के शिव देवी के नाम शामिल है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने नामांकन पत्र लिया. सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये थे. थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआई परमानंद महतो, रमेश कुमार सिंह, नावाबाजार थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.मुखिया के 11 व वार्ड सदस्य के 48 फॉर्म की हुई बिक्रीपाटन (पलामू) नामांकन को लेकर प्रपत्रों की बिक्री शुक्रवार को की गयी, जिसमें मुखिया पद के लिए 11 व वार्ड सदस्य पद के लिए 48 फॉर्म की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version