31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगी पंचायत

31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगी पंचायत फोटो-30 डालपीएच-9कैप्सन-जानकारी देते उपायुक्तप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू के प्रखंड मुख्यालय पंचायत के साथ-साथ सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित पंचायत खुले शौच से मुक्त हो, इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है. यह लक्ष्य रखा गया है कि 31 दिसंबर 2015 तक चयनित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगी पंचायत फोटो-30 डालपीएच-9कैप्सन-जानकारी देते उपायुक्तप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू के प्रखंड मुख्यालय पंचायत के साथ-साथ सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित पंचायत खुले शौच से मुक्त हो, इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है. यह लक्ष्य रखा गया है कि 31 दिसंबर 2015 तक चयनित पंचायतों को खुले शौच से मुक्त बनाया जायेगा. पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजी जायेगी. बताया गया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, साहिया, सहायक व कनीय अभियंता द्वारा आवेदन के आलोक में जांच की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी. विभाग के स्वीकृति के बाद लाभुकों को मानक के अनुरूप शौचालय का निर्माण करना होगा. शौचालय के निर्माण के बाद फोटो के साथ आवेदन देना होगा. इसके बाद लाभुकों के खाते में 12 हजार रूपये की राशि दी जायेगी. वैसे लाभुक जो खुद से शौचालय निर्माण कराने में सक्षम नहीं है, उन्हें इसके लिए अलग से आवेदन देना होगा. सरकारी, अर्द्धसरकारी नौकरी वाले, बड़े व पक्के मकान के सक्षम मालिक के साथ-साथ जिनके पास चारपहिया वाहन हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें खुद से शौचालय निर्माण कराना पडेगा. ताकि यह अभियान सफल हो सके. उन्होंने कहा कि पंचायतों को खुले शौच से मुक्त कराने के लिए जनसहभागिता जरूरी है, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी होगा. इस योजना के तहत जो पंचायत चयनित हैं, उनमें सतबरवा, पांकी पूर्वी, पडवा, मझौली, पीपरा, सेमरी, नावाटांड, इटको, तरहसी, हरिहरगंज पूर्वी,पांडू आदि का नाम शामिल है. प्रेस कांफ्रेंस में अभियान के समन्वयक केके गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version