…जनसंपर्क किया, विकास की बात कही

…जनसंपर्क किया, विकास की बात कहीफोटो-30 डालपीएच-2प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदर प्रखंड की उपप्रमुख रीमा देवी ने रेडमा उतरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव लड़ना चाहती हैं. उपप्रमुख ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उपप्रमुख ने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील की है. कहा कि अपने कार्यकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:08 PM

…जनसंपर्क किया, विकास की बात कहीफोटो-30 डालपीएच-2प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदर प्रखंड की उपप्रमुख रीमा देवी ने रेडमा उतरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव लड़ना चाहती हैं. उपप्रमुख ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उपप्रमुख ने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील की है. कहा कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए सक्रियता के साथ काम किया है, जो कार्य अधूरा रह गया है, उसे पूरा करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है. पंचायत के जिस क्षेत्र में बिजली नहीं थी, वहां उन्होंने बिजली पहुंचाने का काम किया है. श्रीराम पथ से कचरवा तक पीसीसी पथ के अलावा नाली का निर्माण कराया. जरूरतमंदों को वृद्धापेंशन, विधवापेंशन, अन्नपूर्णा योजना, रापला व राशन कार्ड का लाभ दिलाया. जनसंपर्क में उनके साथ कई समर्थक थे.