चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण30 बीएआर 3पी चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण देते बीडीओ, बीसीओ व अन्य बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव कर्मियों को राजकीय उवि परिसर में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण आरअो सह बीडीअो संजय कुमार ने दिया. प्रशिक्षण में शिक्षक, बैंककर्मी, सरकारी कर्मी समेत 300 से अधिक चुनाव कर्मी शामिल […]
चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण30 बीएआर 3पी चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण देते बीडीओ, बीसीओ व अन्य बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव कर्मियों को राजकीय उवि परिसर में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण आरअो सह बीडीअो संजय कुमार ने दिया. प्रशिक्षण में शिक्षक, बैंककर्मी, सरकारी कर्मी समेत 300 से अधिक चुनाव कर्मी शामिल थे. मतदान सामग्री, मॉक पॉल, मतपेटी की जांच, मतपेटी सील करने, मतपत्र को मोड़ने आदि की जानकारी दी गयी. कागजात को भरने व चुनाव के दौरान बरती जानीवाली सावधानी से भी अवगत कराया गया. सहायक प्रशिक्षक बीसीओ अनुज कुमार शरण, प्रधानाध्यापक कन्हाई प्रसाद यादव, ए अनवर, प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने भी कई जानकारी दी. चुनाव से पूर्व दो अन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा.
