छतरपुर: मुखिया पद के दो अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा
छतरपुर: मुखिया पद के दो अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के पहले दिन छतरपुर प्रखंड के दो मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें मडवा पंचायत के पुष्पा देवी व सिलदाग के सुमिता देवी के नाम शामिल है. जबकि पंसस पद के लिए […]
छतरपुर: मुखिया पद के दो अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के पहले दिन छतरपुर प्रखंड के दो मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें मडवा पंचायत के पुष्पा देवी व सिलदाग के सुमिता देवी के नाम शामिल है. जबकि पंसस पद के लिए मुरारी साव, कंचन प्रसाद, कमाख्या सिंह, नौडीहा के रीता देवी ने परचा दाखिल किया. जबकि 15 वार्ड सदस्य के पद अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव, मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी विजय हेमराज खलखो व पंसस पद के अभ्यर्थियों का प्रपत्र एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने लिया.हरिहरगंज के 30 व पीपरा के 12 ने परचा भराछतरपुर (पलामू). पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम चरण के अंतिम दिन हरिहरगंज के 30 व पीपरा प्रखंड के 12 अभ्यर्थियों ने परचा भरा. 218 प्रपत्रों की हुई बिक्रीछतरपुर: पलामू: छतरपुर प्रखंड के लिए मुखिया पद के लिए 50 वार्ड सदस्य पद के लिए 100 , पंसस के 56 व नौडीहा प्रखंड में 12 प्रपत्रों की बिक्री हुई.नौडीहा: एक ने परचा भरानौडीहा: पलामू: त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण के प्रथम दिन लक्ष्मीपुर पंचायत के महुअरी गांव के वार्ड एक के वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थी वीरेंद्र सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि 50 वार्ड सदस्य व 50 मुखिया पद के लिए प्रपत्रों की बिक्री हुई.