मुखिया के छह एवं वार्ड सदस्य के 44 नामांकन
मुखिया के छह एवं वार्ड सदस्य के 44 नामांकन फोटो- नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को उंटारीरोड प्रखंड में मुखिया पद के लिए छह व वार्ड सदस्य पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सभी अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी मेघनाथ उरांव के […]
मुखिया के छह एवं वार्ड सदस्य के 44 नामांकन फोटो- नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को उंटारीरोड प्रखंड में मुखिया पद के लिए छह व वार्ड सदस्य पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सभी अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी मेघनाथ उरांव के समक्ष परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जोगा पंचायत से ललू चौधरी, मुरमा खुर्द से पिंकी देवी, लुंबा सतबहिनी से दुलारी देवी, रूकमिनी देवी, करकटा से अनिता देवी व मुरमा कला पंचायत से विश्वनाथ राम ने परचा दाखिल किया. वहीं लहर बंजारी पंचायत के वार्ड 10 की कंचन देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए परचा दाखिल किया है.