जेइ से दो लाख की लूट

रेहला (पलामू) : एनएच-75, पडवा-गढ़वा मार्ग पर बिजली विभाग के जेइ वृजनंदन ठाकुर लूट के शिकार हुए. घटना रेहला थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह व कधवन गांव के बीच के डायवर्सन के पास हुई. बिजली विभाग के जेइ श्री ठाकुर बिजली विभाग का बिल कलेक्शन करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस मेदिनीनगर लौट रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 1:35 AM
रेहला (पलामू) : एनएच-75, पडवा-गढ़वा मार्ग पर बिजली विभाग के जेइ वृजनंदन ठाकुर लूट के शिकार हुए. घटना रेहला थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह व कधवन गांव के बीच के डायवर्सन के पास हुई. बिजली विभाग के जेइ श्री ठाकुर बिजली विभाग का बिल कलेक्शन करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस मेदिनीनगर लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्णाडीह व कधवन के बीच डायवर्सन के बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनके पास से पैसे लूट लिये.
बताया जाता है कि गुरुवार को बारिश होने के कारण डायवर्सन में किचड हो गया था, वहां उनकी मोटरसाइकिल थोड़ी धीमी हुई. इसी दौरान अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनके पास से पैसा लूट लिया, जो कि बैग में था. जानकारी के अनुसार बी मोड़ पर बिजली विभाग का बिल वसूली संग्रह केंद्र है, जहां प्रत्येक माह के 30 तारीख को बिल का पैसा जमा होता है.
जमा की गयी राशि को लेकर ही जेई वापस लौट रहे थे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी राशि की लूट हुई है. लेकिन राशि दो लाख से अधिक बतायी जा रही है. रेहला पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. घटना शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है.