12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के 26 नामांकन

मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के 26 नामांकन नामांकन के दूसरे दिन वार्ड सदस्य उम्मीदवारों की रही भीड़31बीएआर 2पी आरओ सह सीओ के समक्ष नामांकन करते मुखिया पद के उम्मीदवार. 31 बीएआर 3पी एआरओ सह जेइ आरएस दास के समक्ष नामांकन करते वार्ड सदस्य प्रत्याशी. 31 बीएआर 4पी एआरओ अजय पांडेय के समक्ष नामांकन […]

मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के 26 नामांकन नामांकन के दूसरे दिन वार्ड सदस्य उम्मीदवारों की रही भीड़31बीएआर 2पी आरओ सह सीओ के समक्ष नामांकन करते मुखिया पद के उम्मीदवार. 31 बीएआर 3पी एआरओ सह जेइ आरएस दास के समक्ष नामांकन करते वार्ड सदस्य प्रत्याशी. 31 बीएआर 4पी एआरओ अजय पांडेय के समक्ष नामांकन करते वार्ड सदस्य.बरवाडीह. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए के दो व वार्ड सदस्य के 26 नामांकन हुए. मुखिया पद के लिए मोरवाई कला पंचायत से आशा देवी व बेतला से सुशीला देवी ने सीओ सह आरओ राकेश कुमार के समक्ष नामांकन किया. वहीं 26 वार्ड सदस्यों ने आरओ सह बीडीओ संजय कुमार, एआरओ जेइ आरएस दास, जेएसएसअजय पांडेय के समक्ष अलग- अलग अपना नामांकन परचा भरा. इसमें चुंगरू पंचायत वार्ड नंबर दो से चंपा देवी, केचकी वार्ड नौ से संजु देवी, बेतला वार्ड नौ से गीता देवी, मंगरा 14 वार्ड से रीता देवी, केचकी वार्ड 13 से शीला देवी, उकामांड पंचायत वार्ड छह से पूनम देवी व पुष्पा देवी, छिपादोहर वार्ड 13 से छात्रमनिया देवी, बेतला वार्ड एक से सुनीता देवी, पोखरी कला वार्ड तीन से चंपा देवी, लात वार्ड एक से गोपाल सिंह, कुचिला वार्ड दो से शबनम बीबी, छेंचा वार्ड 10 से शहीना खातून, पोखरी कला वार्ड सात से अख्तरअंसारी, चुंगरू वार्ड तीन से सुरेश भुइयां, छेंचा वार्ड सात से नूरजहां बीबी, मंगरा वार्ड नौ से प्रमीला देवी, बेतला वार्ड सात से अनवरा देवी, छिपादोहर वार्ड 11 से सकलदीप उरांव, छेंचा वार्ड सात से लाडली बीबी, छेंचा वार्ड पांच से संगीता कुमारी, बेतला वार्ड आठ से वीरेंद्र सिंह, बेतला वार्ड सात से कमोदा मसोमात, उकामांड वार्ड 13 से कैलाश सिंह, पोखरी कला वार्ड 12 से शमीमा बीबी और उकामांड वार्ड 10 से राजेश यादव ने नामांकन किया. मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के 67 नामांकन प्रपत्र बिके : नामांकन प्रपत्र बिक्री के तीसरे दिन अंचल नजारत से मुखिया पद के लिए 14 व प्रखंड नजारत से वार्ड सदस्य के लिए 67 फॉर्म बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें