प्रतियोगिता से हुनर निखरता है
प्रतियोगिता से हुनर निखरता हैइंस्पायर योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, डीडीसी ने कहा 31 लेट 1- मंच पर उपस्थित अधिकारी, 31 लेट 2- विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया मॉडल.लातेहार. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि प्रतियोगिता से हुनर निखरता है. जिले में प्रतिभाअों की कोई कमी नहीं है, जरूरत […]
प्रतियोगिता से हुनर निखरता हैइंस्पायर योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, डीडीसी ने कहा 31 लेट 1- मंच पर उपस्थित अधिकारी, 31 लेट 2- विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया मॉडल.लातेहार. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि प्रतियोगिता से हुनर निखरता है. जिले में प्रतिभाअों की कोई कमी नहीं है, जरूरत है सिर्फ उन्हें एक मंच देने की. श्री जब्बार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में इंस्पायर योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के उदघाटन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि इन्हीं में से कोई डॉक्टर, वैज्ञानिक और इंजीनियर बन सकता है. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी आरसी मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व जिला शिक्षा पदाधिकारी कारू दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कुल 343 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मंचीय कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. छात्राओं द्वारा बनाये गये प्रदर्श को देखा.26 का चयनप्रतियोगिता में ज्यूरी के सदस्यों द्वारा 26 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिसमें रामवि बरवाडीह की अलका कुमारी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय लातेहार की ब्यूटी कुमारी व उर्मिला कुमारी, उमवि जड़ियांग के पंचम उरांव, उमवि आरागुंडी की बसंती कुमारी, राकमवि लातेहार की मानसी कुमारी व राखी कुमारी, उमवि उकामाड़ की कौशिला कुमारी, उमवि परसही की रुपनी कुमारी, उमवि उपरलोटो के रौशन कुमार ओझा, प्लस टू विद्यालय लातेहार के नीतीश कुमार, उमवि करमाही की सबिता, कन्या मवि बरवाडीह के राहुल कुमार, बालिका उवि चंदवा की नाजिया परवीन, मवि आश्रम के विकास भुइयां, मवि मनिका के अमरीश सिंह, मानिकडीह के श्रवण सिंह, पतरातू उर्दू के परमेश्वर उरांव, उमवि मतनाग की प्रियंका, उमवि चेरोडीह के नंदकेश्वर तूरी, उमवि इचाक के अमित सिंह, श्री उग्रतारा उवि नगर की आरती कुमारी, मवि बाजार लातेहार के अतुल कुमार, उमवि हरातू के रविलाल सिंह, रामवि विशुनपुर के शिव कुमार व रामवि बनबिरवा के सुरेंद्र सिंह का नाम शामिल है. उक्त सभी तीन नवंबर को रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. संबंधित विद्यालयों के प्रधान को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर दिशा निर्देश प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है.