….प्रभा ने गावों में किया जनसंपर्क
….प्रभा ने गावों में किया जनसंपर्कफोटो:–31एचडीएन02– समर्थकों के साथ प्रभा देवीहैदरनगर (पलामू). प्रखंड की बरडंडा पंचायत से मुखिया की अभ्यर्थी प्रभा देवी ने पंचायत के विभिन्न गांव व टरेलो में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता उनके परिवार के लोगों से परिचित है. उन्होंने कहा कि सभी के सुख दुख […]
….प्रभा ने गावों में किया जनसंपर्कफोटो:–31एचडीएन02– समर्थकों के साथ प्रभा देवीहैदरनगर (पलामू). प्रखंड की बरडंडा पंचायत से मुखिया की अभ्यर्थी प्रभा देवी ने पंचायत के विभिन्न गांव व टरेलो में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता उनके परिवार के लोगों से परिचित है. उन्होंने कहा कि सभी के सुख दुख में उनके परिवार के लोग शामिल रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पद पर चुनाव जनता के आग्रह पर लड़ रही हैं. जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि पंचायत को स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त बनाने, सिंचाई की व्यवस्था कराने व भ्रष्टाचार मिटाने का काम करेंगी.