… याद किये गये सरदार पटेल व इंदिरा गांधी

… याद किये गये सरदार पटेल व इंदिरा गांधी हैदरनगर. हुसैनाबाद के गणेशपुरी स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों की तसवीर पर माल्यार्पण करने के बाद बच्चों द्वारा गीत गाकर की गयी. तत्पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:06 PM

… याद किये गये सरदार पटेल व इंदिरा गांधी हैदरनगर. हुसैनाबाद के गणेशपुरी स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों की तसवीर पर माल्यार्पण करने के बाद बच्चों द्वारा गीत गाकर की गयी. तत्पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि लौहपुरुष पटेल एवं इंदिरा गांधी के विचार काफी ज्वलंत होते थे. जिस कारण वे आज भी हम सभी के बीच में बरकरार हैं. प्राचार्य विनोद सागर ने कहा कि पटेल जी को लौह पुरुष कहा जाता है. इंदिरा गांधी को भी लौह महिला कहलाने का गौरव हासिल है. शिक्षक विनय सिंह ने बच्चों को बताया कि दोनों की जीवनशैली अनुकरणीय है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, अमीषा कुमारी, पप्पू कुमार, हिमाुशु राज, अंकित कुमार, रिमझिम कुमारी, रीतेश कुमार, शिवकुमार विश्वकर्मा, संतोष सिंह एवं नवीन कुमार आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version