मुखिया पद के नौ अभ्यर्थियों ने परचा भरा
मुखिया पद के नौ अभ्यर्थियों ने परचा भरा फोटो-31 डालपीएच-3,4 व 5कैप्सन-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन पाटन में मुखिया पद के 9 व वार्ड सदस्य पद के 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा आरओ सोमनाथ बनर्जी, एआरओ पंचन कुमार, जीतेंद्र कुमार, माणिक सिंह के समक्ष दाखिल […]
मुखिया पद के नौ अभ्यर्थियों ने परचा भरा फोटो-31 डालपीएच-3,4 व 5कैप्सन-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन पाटन में मुखिया पद के 9 व वार्ड सदस्य पद के 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा आरओ सोमनाथ बनर्जी, एआरओ पंचन कुमार, जीतेंद्र कुमार, माणिक सिंह के समक्ष दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें पाल्हे कला पंचायत के आबीद खां, पचकेडिया के विशेष पासवान, रूदीडीह के नेपाल प्रसाद, सुठा के जीतेंद्र सिंह, शोले के रंजय कुमार, नौडीहा के मंजु देवी, उताकी के पारसनाथ महतो, हिसरा बरवाडीह के बबीता देवी, जंघासी के रूदनी देवी के नाम शामिल है. प्रत्याशी नामांकन के लिए गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. थाना प्रभारी संतोष कुमार व नावाजयपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान दलबल के साथ उपस्थित थे.मुखिया के दो, वार्ड सदस्य के 48 फॉर्म की हुई बिक्रीपाटन: पलामू: पाटन में पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मुखिया के दो व वार्ड सदस्य के 48 फॉर्म की बिक्री हुई.