अधिकारियों का दौरा पांच व छह दिसंबर को

अधिकारियों का दौरा पांच व छह दिसंबर कोएशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपरांची. 2017 में रांची में होनेवाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी दिसंबर में रांची का दौरा करेगी. पांच और छह दिसंबर को होनेवाले इस दौरे में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सीके वालसन भी शामिल रहेंगे. अपने इस दौरे में तीनों अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:36 PM

अधिकारियों का दौरा पांच व छह दिसंबर कोएशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपरांची. 2017 में रांची में होनेवाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी दिसंबर में रांची का दौरा करेगी. पांच और छह दिसंबर को होनेवाले इस दौरे में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सीके वालसन भी शामिल रहेंगे. अपने इस दौरे में तीनों अधिकारी रांची में स्टेडियम, आधारभूत संरचना और खिलाड़ियों व अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था देखेंगे. इसके अलावा अधिकारी उपलब्ध खेल सामग्री और ठहरने के स्थान से प्रतियोगिता स्थल की दूरी की भी जानकारी हासिल करेंगे. अधिकारियों के दौरे से पूर्व झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य के खेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगा. इसके बाद यह रिपोर्ट तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. यह जानकारी झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने दी.

Next Article

Exit mobile version