भवन विभाग का होगा अपना अलग कैडर, बनी कमेटी
भवन विभाग का होगा अपना अलग कैडर, बनी कमेटीइंजीनियरों से अॉप्शन मांगने की तैयारीप्रमुख संवाददाता, रांची भवन निर्माण विभाग के अलग कैडर के लिए इंजीनियरों से अॉप्शन (विकल्प) मांगने की तैयारी की जा रही है. इंजीनियरों के कैडर बंटवारे को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है. कमेटी इंजीनियरों के अॉप्शन के […]
भवन विभाग का होगा अपना अलग कैडर, बनी कमेटीइंजीनियरों से अॉप्शन मांगने की तैयारीप्रमुख संवाददाता, रांची भवन निर्माण विभाग के अलग कैडर के लिए इंजीनियरों से अॉप्शन (विकल्प) मांगने की तैयारी की जा रही है. इंजीनियरों के कैडर बंटवारे को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है. कमेटी इंजीनियरों के अॉप्शन के आधार पर उनका कैडर तय करेगी. वहीं विभाग की अपनी नियमावली भी होगी. सरकार ने यह फैसला लिया है कि पथ निर्माण, भवन निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग का अलग-अलग कैडर बनाया जायेगा. फिलहाल सारे इंजीनियर पथ निर्माण विभाग कैडर के हैं. पथ विभाग ही ग्रामीण कार्य व भवन निर्माण विभाग में अपने इंजीनियरों की सेवा देता है. यानी सारे इंजीनियर पथ कैडर के ही होते हैं. क्या होगा लाभभवन का अपना अलग कैडर होने से इंजीनियरों की सेवा लेने/लौटाने या किसी तरह की कार्रवाई करने में उसे कठिनाई नहीं होगी. यानी विभाग अपने यहां कार्यरत इंजीनियरों के संबंध में निर्णय आसानी से ले सकेगा. फिलहाल उसे किसी तरह के फैसले के लिए पथ विभाग का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में गड़बड़ियों के मामले में भी विभाग निर्णय नहीं ले पाता है. अब इस तरह की परेशानी से विभाग बच सकेगा.