पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की औपबंधिक जमानत अवधि बढ़ी
पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की आैपबंधिक जमानत अवधि बढ़ीप्रवर्तन निदेशालय ने शपथ पत्र दायर करने के लिए समय लियारांची . झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की अोर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आैपबंधिक जमानत की अविध 27 नवंबर 2015 तक बढ़ा […]
पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही की आैपबंधिक जमानत अवधि बढ़ीप्रवर्तन निदेशालय ने शपथ पत्र दायर करने के लिए समय लियारांची . झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की अोर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आैपबंधिक जमानत की अविध 27 नवंबर 2015 तक बढ़ा दी है. साथ ही अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शपथ पत्र दायर करने के लिए आैर समय देने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया. अदालत ने पूर्व में प्रार्थी को आैपबंधिक जमानत मेडिकल आधार पर दी थी. मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉउंड्रिंग मामले में भानु प्रताप शाही के खिलाफ मामला दायर की है. प्रार्थी क्वैशिंग याचिका दायर कर इसे चुनाैती दी है.