वार्ड सदस्य का एक नामाकंन रद्द
वार्ड सदस्य का एक नामाकंन रद्दमोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड की आठ पंचायतों के लिए भरे गये कुल 174 वार्ड सदस्यों का नामांकन पत्र का शनिवार से शुरू हुई जांच मे एक वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश मंडल ने बताया कि मोहम्मदगंज पंचायत के वार्ड नंबर 5 महिला वार्ड सदस्यो […]
वार्ड सदस्य का एक नामाकंन रद्दमोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड की आठ पंचायतों के लिए भरे गये कुल 174 वार्ड सदस्यों का नामांकन पत्र का शनिवार से शुरू हुई जांच मे एक वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश मंडल ने बताया कि मोहम्मदगंज पंचायत के वार्ड नंबर 5 महिला वार्ड सदस्यो के लिए आरक्षित है. इस वार्ड से सुभाष मेहता पिता चंद्रधन मेहता ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसे जांच में रद्द कर दिया गया . आठ पंचायतों के लिए 94 वार्ड का चुनाव के लिए 174 नामांकन पत्र पत्र की जांच में 35 वार्ड सदस्य निर्विरोध पाये गये. इन वार्ड सदस्यो के खिलाफ एक भी वार्ड सदस्य मुकाबले के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.