जिला परिषद के एक व पंसस के सात नामांकन
जिला परिषद के एक व पंसस के सात नामांकन फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को नावाबाजार जिला परिषद क्षेत्र से शिवशंकर वैद्य ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द से […]
जिला परिषद के एक व पंसस के सात नामांकन फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को नावाबाजार जिला परिषद क्षेत्र से शिवशंकर वैद्य ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द से देवमनिया देवी व रूबी देवी, इटको 9 से इमाम हसन साह, इटको 10 से जगदीश सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ अरूण एक्का के समक्ष परचा दाखिल किया. पडवा प्रखंड से पंसस पद के लिए मुरमा 4 की रूबी देवी, पडवा से सुधीर कुमार व कजरी पंचायत से कविता देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया.