पुलिस ड्यूटी मीट आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटन

पुलिस ड्यूटी मीट आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटनरांची . झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता एक नवंबर से शुरू होगी. डोरंडा स्थित जैप-एक के मैदान में आयोजित ड्यूटी मीट का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल सात टीमें भाग लेंगी. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:07 PM

पुलिस ड्यूटी मीट आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटनरांची . झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता एक नवंबर से शुरू होगी. डोरंडा स्थित जैप-एक के मैदान में आयोजित ड्यूटी मीट का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल सात टीमें भाग लेंगी. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल, पलामू प्रमंडल, कोयला क्षेत्र बोकारो, संथाल परगना प्रमंडल और सीआइडी की टीम शामिल है. प्रतियोगिता के तीन सर्वश्रेष्ठ अनुसंधानक (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को डॉ बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता कुल 10 विषयों की होगी. इसमें विधि विज्ञान, लिफ्टिंग, पैकिंग व प्रदर्शों का अग्रसारण, मेडिको लीगल परीक्षा, फोटोग्राफी, क्राइम इंवेस्टीगेशन लॉ रुल्स व कोर्ट जजमेंट, पुलिस पोट्रेट, पुलिस अॉबजर्वेशन, कंप्यूटर साक्षरता और श्वान दस्ता शामिल है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में राज्य पुलिस ने दो स्वर्ण समेत तीन पदक हासिल किये थे.

Next Article

Exit mobile version