….पतझ्रिपत्नी ने किया नामांकन
….पति–पत्नी ने किया नामांकन फोटो न–1825 व1826 ( उदय नारायण सिंह व शोभा देवी )मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड की गोड़ाड़ीह पंचायत सामान्य आरक्षित है. इस पंचायत के मुखिया पिछले बार के चुनाव मे शोभा देवी बनी थी. पिछली बार यह महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस बार सामान्य होने के कारण शोभा देवी व उनके पति […]
….पति–पत्नी ने किया नामांकन फोटो न–1825 व1826 ( उदय नारायण सिंह व शोभा देवी )मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड की गोड़ाड़ीह पंचायत सामान्य आरक्षित है. इस पंचायत के मुखिया पिछले बार के चुनाव मे शोभा देवी बनी थी. पिछली बार यह महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस बार सामान्य होने के कारण शोभा देवी व उनके पति उदय नारायण सिंह ने भी इस बार नामांकन पत्र भरा है. पति –पत्नी दोनों ने 30 अक्तूबर को नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी देवेश कुमार दिवेद्वी से समक्ष जमा किया है. इस संबंध में उदय नारायण सिंह ने बताया कि इस बार का मुकाबला कड़ा व काफी राचक होगा . इस पंचायत के लिए पिछले चुनाव से अधिक प्रत्याशी खड़े हैं. कहा कि अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पति –पत्नी भाग्य आजमा रहे हैं . इस बार कई नये चेहरे मतदाताओं को भरमाने के कार्य कर रहे हैं. जनता उनके मंसूबों को विफल कर देगी . दोनों पति पत्नी ने मिल कर अंतिम समय मे एक नाम वापस लेने का मन बनाया है.