एंबुलेंस-108 की खरीद का अॉर्डर जारी

एंबुलेंस-108 की खरीद का अॉर्डर जारी 289 टाटा व 40 फोर्स कंपनी के एंबुलेंस होंगे 37 करोड़ की लागत से खरीदे जायेंगे 329 एंबुलेंसवरीय संवाददाता, रांची स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा (108) की खरीद का अादेश जारी कर दिया है. एनआरएचएम के 25 करोड़ के फंड से कुल 329 एंबुलेंस खरीदे जाने हैं, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

एंबुलेंस-108 की खरीद का अॉर्डर जारी 289 टाटा व 40 फोर्स कंपनी के एंबुलेंस होंगे 37 करोड़ की लागत से खरीदे जायेंगे 329 एंबुलेंसवरीय संवाददाता, रांची स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा (108) की खरीद का अादेश जारी कर दिया है. एनआरएचएम के 25 करोड़ के फंड से कुल 329 एंबुलेंस खरीदे जाने हैं, जो राज्य भर में 108 नाम से चलेंगे. इस पर करीब 37 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. कुल खर्च का 80 फीसदी केंद्र सरकार तथा शेष 20 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी. शुक्रवार को इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 289 एंबुलेंस की खरीद का अॉर्डर टाटा को जबकि शेष 40 का परचेज अॉर्डर फोर्स कंपनी को देने का निर्णय लिया गया है. यह काम डीजीएसएंडडी दर पर दिया गया है. इन एंबुलेंस के जरिये सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को एक घंटे के गोल्डेन आवर में ट्रॉमा सेंटर या अस्पताल पहुंचाया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2001 से 2013 तक राज्य में 54316 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. समय पर अस्पताल पहुंचाने की सुविधा होने पर इनमें से कई जानें बच सकती थी. पर सिर्फ ट्रॉमा सेंटर के लिए ही इन एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं होना है. गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाने सहित अन्य कार्य में भी इनका उपयोग होगा. केंद्र ने दो तरह के एंबुलेंस का अनुमोदन दिया था. इनमें एक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) व दूसरा एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस है. बीएलएस का अॉर्डर टाटा को जबकि एएलएस का अॉर्डर फोर्स कंपनी को दिया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 10 व 16 लाख रुपये होगी. एएलएस में जीवन रक्षा संबंधी उपकरणों की संख्या कुछ अधिक होगी. ट्रॉमा सेंटर नहीं बने सरकार इमरजेंसी एंबुलेस सेवा तो शुरू कर रही है, पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर की कमी है. पहले से तय 10 ट्रॉमा सेंटर में से अभी तीन ही अस्तित्व में हैं. जबकि यह योजना वित्तीय वर्ष 2007-08 में बनी थी. गढ़वा व बहरागोड़ा में करीब ढाई करोड़ की लागत से दो ट्रॉमा सेंटर बने तो हैं, पर ये पूरी तरह संचालित नहीं हैं. रिम्स का ट्रॉमा सेंटर भी किसी तरह चल रहा है. सड़क दुर्घटना में 54 हजार मरेवर्ष ® कुल मौत2001 ® 14322002 ® 11002003 ® 11202004 ® 1597 2005 ® 39122006 ® 44542007 ® 54142008 ® 45362009 ® 57962010 ® 57102011 ® 62612012 ® 64892013 ® 6495कुल ® 54316

Next Article

Exit mobile version