काउंसलर के पिता का निधन
काउंसलर के पिता का निधन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.वनांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा में कार्यरत काउंसलर राजीव कुमार दुबे के पिता का निधन 26 अक्टूबर की सुबह में हो गया. वह 65 वर्ष के थे. बताया जाता है कि वह श्वांस रोग से पीडित थे. उनका निधन गढवा जिला के खरौंधी के चंदनी गांव स्थित आवास […]
काउंसलर के पिता का निधन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.वनांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा में कार्यरत काउंसलर राजीव कुमार दुबे के पिता का निधन 26 अक्टूबर की सुबह में हो गया. वह 65 वर्ष के थे. बताया जाता है कि वह श्वांस रोग से पीडित थे. उनका निधन गढवा जिला के खरौंधी के चंदनी गांव स्थित आवास पर हुआ. उनके निधन से परिवार के सदस्य काफी ममार्हत हैं.