फुटबॉल टूर्नामेंट आज से
फुटबॉल टूर्नामेंट आज सेफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पुलिस स्टेडियम में इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. पलामू जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उदघाटन एक नवंबर को होगा. दोपहर 1.30 बजे से उदघाटन समारोह शुरू होगा. पलामू के डीआईजी साकेत कुमार सिंह व पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन इसका उदघाटन करेंगे. […]
फुटबॉल टूर्नामेंट आज सेफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पुलिस स्टेडियम में इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. पलामू जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उदघाटन एक नवंबर को होगा. दोपहर 1.30 बजे से उदघाटन समारोह शुरू होगा. पलामू के डीआईजी साकेत कुमार सिंह व पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन इसका उदघाटन करेंगे. उदघाटन के अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. एसोसिएशन के सचिव महेश तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे ऐतिहासिक बनाने में एसोसिएशन के लोग सक्रिय हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद तीन बजे से टूर्नामेंट शुरू होगा. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही है. दो ग्रुप में विभक्त कर टूर्नामेंट होगा. पहले ग्रुप में रांची सांइ, सुंदरगढ, टाटा मोटर्स व बीआरसी पटना की टीम शामिल है, जबकि दूसरे ग्रुप में डालटनगंज फुटबॉल क्लब,पटना एकेडमी,बोकारो सेल व सरायययकेला की टीम शामिल है. उन्होंने बताया कि पहले ग्रुप का मैच एक नवंबर से शुरू होगा.उदघाटन मैच टाटा मोटर्स व बीआरसी पटना के बीच खेला जायेगा. दो नवंबर को रांची सांई व सुंदरगढ की टीम के बीच मुकाबला होगा. तीन नवंबर को इस ग्रुप का सेमिफाईनल खेला जायेगा. चार नवंबर को ग्रुप बी का पहला मैच डालटनगंज फुटबॉल क्लब व पटना एकेडमी के बीच होगा. पांच नवंबर को बोकारो सेल व सरायकेला के बीच मैच खेला जायेगा. छह नवंबर को इस ग्रुप का सेमिफाईनल होगा. जबकि आठ नवंबर को फाईनल मैच खेला जायेगा. प्रतिदिन टूर्नामेंट दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.