कोषांगों का गठन, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

कोषांगों का गठन, कर्मियों की प्रतिनियुक्तिगारू. प्रखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीडीअो देवराम भगत ने कई कोषांगों का गठन कर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है. श्री भगत ने बताया कि निर्वाचन कोषांग में बजरंगी प्रसाद (जेपीएस), कपिलदेव सिंह (प्रधान सहायक), रवि सागर पांडेय, शिव कुमार सिंह, सामग्री कोषांग में जेइ मो सुहैल, वीरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:51 PM

कोषांगों का गठन, कर्मियों की प्रतिनियुक्तिगारू. प्रखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीडीअो देवराम भगत ने कई कोषांगों का गठन कर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है. श्री भगत ने बताया कि निर्वाचन कोषांग में बजरंगी प्रसाद (जेपीएस), कपिलदेव सिंह (प्रधान सहायक), रवि सागर पांडेय, शिव कुमार सिंह, सामग्री कोषांग में जेइ मो सुहैल, वीरेंद्र कुमार राम, मो तबारक हुसैन, धनदेव सिंह, राजकुमार सिंह, ताहिर हुसैन, कार्मिक कोषांग में इंदुमति खलखो, कपिलदेव सिंह, कांति कुमारी, तालकेश्वर साहू, शिव कुमार सिंह, राजकुमार उरांव, फुलमनी मुंडा, मतपेटी कोषांग में प्रभाकर प्रताप मणी (एइ), जेइ जितेंद्र प्रसाद साहू, संतोष कुमार, संत प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र राम, राजकुमार सिंह, मार्शल बृजिया, प्रशिक्षण कोषांग में जेइ मो सुहैल, संतोष प्रसाद, विजय कुमार राम, लक्ष्मण रविदास, आदर्श आचार संहिता में बीइइअो सुरेश राम, सुरेश उरांव, संजय कुमार, लखन तिर्की, अखिलेश पासवान, जितेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, वाहन कोषांग में कल्याण पदाधिकारी, पूर्ण शंकर भगत, अनिल कुमार, मनोज कुमार, फेकू मोची, विजय कुमार राम, मीडिया एवं स्वीप कोषांग में बीपीअो रक्षा सिंह, रामनरेश सिंह, अखिलेश पासवान, जितेंद्र पासवान, धनदेव सिंह, ताहिर हुसैन, डाक कोषांग में उपेंद्र कुमार, आशा मंजू नगेसिया, अर्चना कुमारी, रामनरेश राम को प्रतिनियुक्त करते हुए अविलंब संबंधित कोषांग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version