नक्सलियों के फरमान के बाद काम बंद

पांकी : नक्सलियों के फरमान के बाद पांकी के योगियाडीह,करार की सोनरे नदी पर बन रहे पुलिया का कार्य बंद हो गया है. इस पुलिया का शिलान्यास 24 अप्रैल 2013 को क्षेत्रीय विधायक विदेश सिंह ने किया था. जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीएलएफआइ(जेएलटी) के हथियारबंद उग्रवादियों ने पुलिया का निर्माण कार्य रोकने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 2:21 AM

पांकी : नक्सलियों के फरमान के बाद पांकी के योगियाडीह,करार की सोनरे नदी पर बन रहे पुलिया का कार्य बंद हो गया है. इस पुलिया का शिलान्यास 24 अप्रैल 2013 को क्षेत्रीय विधायक विदेश सिंह ने किया था.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीएलएफआइ(जेएलटी) के हथियारबंद उग्रवादियों ने पुलिया का निर्माण कार्य रोकने को कहा था. साथ ही पुलिया निर्माण कार्य में लगे मशीन व समान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिस समय जेएलटी के नक्सली वहां पहुंचे थे, उस समय नाइट लखराज भुइयां कार्यस्थल पर था.

संगठन के लोगों ने उससे पूछा कि आखिर किसके आदेश पर काम हो रहा है. काम बंद कर दो नहीं, तो अंजाम इससे भी बुरा होगा.

Next Article

Exit mobile version