सुधा समर्थकों ने किया जनसंपर्क
सुधा समर्थकों ने किया जनसंपर्क पड़वा(पलामू). पड़वा जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्य के प्रत्याशी सुधा देवी के समर्थकों ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से सुधा देवी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की है. पवन सिंह ने कहा कि यदि जनता का समर्थन सुधा देवी को मिलता […]
सुधा समर्थकों ने किया जनसंपर्क पड़वा(पलामू). पड़वा जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्य के प्रत्याशी सुधा देवी के समर्थकों ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से सुधा देवी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की है. पवन सिंह ने कहा कि यदि जनता का समर्थन सुधा देवी को मिलता है, तो पड़वा प्रखंड को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जायेगा. जनसंपर्क अभियान में नागेश्वर सिंह, रामाधार सिंह, उपेंद्र सिंह, मुनारिक राम, महावीर राम, महेंद्र राम, अरविंद सिंह, संजय ठाकुर, कपिलदेव सिंह सहित कई लोग शामिल थे.