लोगों का सहयोग मिल रहा है : शकुंतला

लोगों का सहयोग मिल रहा है : शकुंतला फोटो कैप्सन 1 हुस 2 समर्थक के साथ शकुंतला देवी हुसैनाबाद (पलामू). जमुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शकुंतला देवी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से चुनाव मैदान में आयी हूं. सभी लोगों का समर्थन मेरे साथ है. लोग तन-मन से मुझे चुनाव मैदान में उतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

लोगों का सहयोग मिल रहा है : शकुंतला फोटो कैप्सन 1 हुस 2 समर्थक के साथ शकुंतला देवी हुसैनाबाद (पलामू). जमुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शकुंतला देवी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से चुनाव मैदान में आयी हूं. सभी लोगों का समर्थन मेरे साथ है. लोग तन-मन से मुझे चुनाव मैदान में उतरा है. लोगों के सहयोग से इस बार पंचायत का सेवा करेंगे . आपसी समन्वयन से करूंगा काम : अभय सिंहफोटो कैप्सन 1 हुस 3 अभय सिंह पोलडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह पुन: पंचायत मुखिया प्रत्याशी के रूप में हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में पंचायत के लोगों की सहभागिता रही है. आपसी समन्वय से विकास कार्यों को किया गया है. लोगों के कहने पर पुन चुनाव में आया हूं . सभी लोगों का समर्थन मेरे साथ है. विकास कार्यों व पंचायत के लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं . इसका भरपूर लाभ मिल रहा है. विकास कार्यों पर रहेगा जोर : रीता देवीफोटो कैप्सन 1 हुस 4 रीता देवी बैरांव पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रत्याशी रीता देवी ने कहा कि अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों में पंचायत वासियों की भरपूर सहभागिता रही है. पंचायत के लोगों के साथ मिल बैठ कर कार्यों को पूरा किया गया है. इसके अलावा पंचायत के लोगों के सुख दुख का साथी रहा हूं. इसका परिणाम इस चुनाव में आयेगा. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हर वर्ग के लोग मेरे साथ है.

Next Article

Exit mobile version