रंका में मुखिया के लिए 114 नामांकन
रंका में मुखिया के लिए 114 नामांकन रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड में 14 मुखिया पद के लिए 114 परचा दाखिल किया गया है. इसमें 70 महिला एवं 44 पुरुष मुखिया पद के लिए नामांकन हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नरेश रजक ने बताया कि पंचायत खरडीहा पंचायत में सात, चुटिया से आठ, बाहाहारा से छह, […]
रंका में मुखिया के लिए 114 नामांकन रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड में 14 मुखिया पद के लिए 114 परचा दाखिल किया गया है. इसमें 70 महिला एवं 44 पुरुष मुखिया पद के लिए नामांकन हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नरेश रजक ने बताया कि पंचायत खरडीहा पंचायत में सात, चुटिया से आठ, बाहाहारा से छह, विश्रामपुर से नौ, तमगेकला से नौ, सोनदाग से चार, सिरोईखुर्द से पांच, रंकाकला से 10, मानपुर से आठ, खपरो से 11, कटरा से नौ, कंचनपुर से पांच, दूधवल से 10, चुतरू से 13 लोगों ने नामांकन किया है. बीडीओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है.