जिप अध्यक्ष पद के लक्ष्य को देखकर हो रहा है नामांकन
जिप अध्यक्ष पद के लक्ष्य को देखकर हो रहा है नामांकन गढ़वा में चेयरमैन का पद अजा अन्य के लिए आरक्षित हैगढ़वा . गढ़वा जिले में जिला परिषद अध्यक्ष का पद अजा अन्य के लिए आरक्षित है. अभी दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के साथ ही इस बात की […]
जिप अध्यक्ष पद के लक्ष्य को देखकर हो रहा है नामांकन गढ़वा में चेयरमैन का पद अजा अन्य के लिए आरक्षित हैगढ़वा . गढ़वा जिले में जिला परिषद अध्यक्ष का पद अजा अन्य के लिए आरक्षित है. अभी दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के साथ ही इस बात की चर्चा भी चल रही है कि इस बार अध्यक्ष पद पर कौन काबिज होगा. पिछली बार डंडा से सुषमा मेहता एवं खरौंधी से जिप सदस्य गीता देवी अध्यक्ष पद संभाल चुकी हैं. पिछली बार अध्यक्ष पद अजा महिला के लिए आरक्षित था. लेकिन इस बार अन्य हो जाने के कारण महिलाओं को चेयरमैन बनने के लिए पुरुषों से जूझना पड़ेगा. गढ़वा जिले में अजा महिला व अन्य को मिलाकर कुल छह पद आरक्षित हैं. जिले के नगरउंटारी, खरौंधी एवं डंडई जिप सदस्य का पद अजा महिला के लिए आरक्षित है. जबकि कांडी, रमना एवं गढ़वा मध्य जिप सदस्य का पद अन्य के लिए आरक्षित है. ऐसे में ज्यादा संभावना है कि इन्हीं सीटों से विजयी प्रत्याशी के बीच चेयरमैन पद के लिए प्रतिस्पदर्द्धा रहेगी. हालांकि डंडा अनारक्षित सीट पर माले नेत्री सुषमा मेहता विजयी हुई थी और चेयरमैन बनी थीं. इसलिए यदि इस बार भी वह विजयी होती हैं, तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह दावेदार नहीं होगी. जिले के अन्य 14 अनारक्षित सीटों से भी अजा महिला व पुरुष के जीतने की भी संभावना है. वर्तमान में चल रही नामांकन प्रक्रिया एवं आनेवाले दो चरणों के नामांकन के दौरान कई अजा प्रत्याशी इसको ध्यान में रखते हुए अनारक्षित सीट से भी नामांकन कर सकते हैं. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि चेयरमैन का पद किस प्रखंड के जिप सदस्य को प्राप्त होता है.