कस्तूरबा गांधी वद्यिालयों में होगी वाइ-फाइ की सुविधा
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में होगी वाइ-फाइ की सुविधारांची : राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वाइ-फाइ की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है़ विद्यालयों को आकस्मिक मद की राशि से 15 नवंबर तक वाइ-फाइ लगाने को कहा गया है़ विद्यालय की कक्षा आठ […]
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में होगी वाइ-फाइ की सुविधारांची : राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वाइ-फाइ की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है़ विद्यालयों को आकस्मिक मद की राशि से 15 नवंबर तक वाइ-फाइ लगाने को कहा गया है़ विद्यालय की कक्षा आठ की छात्राओं को 15 नवंबर को टैब दिया जायेगा़ विद्यालय की लगभग आठ हजार छात्राओं को टैब मिलेगा़ टैब क्रय के लिए राशि आइटी विभाग को ट्रांसफर कर दी गयी है़ टैब वितरण के पूर्व स्कूलों में वाइ-फाइ की व्यवस्था करने को कहा गया है, जिससे छात्राएं इसका उपयोग कर सकें. विद्यालयों में जिम लगाने के लिए दो लाख रुपये स्कूलों को दिये गये हैं. जिम के सामानों का क्रय विद्यालय स्तर से किया जायेगा़ स्कूलों को गाइडलाइन के अनुरूप जिम के सामानों का क्रय करने को कहा गया है़