पारा शक्षिकों को समायोजित करने की मांग
पारा शिक्षकों को समायोजित करने की मांग रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई़ बैठक में सरकार से शिक्षक नियुक्ति के बाद टेट पास बचे पारा शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग की गयी़ बैठक में बजरंग प्रसाद, […]
पारा शिक्षकों को समायोजित करने की मांग रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई़ बैठक में सरकार से शिक्षक नियुक्ति के बाद टेट पास बचे पारा शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग की गयी़ बैठक में बजरंग प्रसाद, जगतमणि वैद्य, ब्रज विहारी, राजेश कुमार, गणेश कुमार रजक व अन्य शामिल हुए.