अवैध रूप से राशि की निकासी का आरोप
अवैध रूप से राशि की निकासी का आरोपलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक आठ किलोमीटर वाली सड़क की निर्माण योजना में बगैर काम कराये ही राशि निकासी की बात प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि घटिया काम की शिकायत पर ग्रामीणों ने उन्हें उक्त निर्माण कार्य रोक रखा है. उधर काम बंद है, […]
अवैध रूप से राशि की निकासी का आरोपलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक आठ किलोमीटर वाली सड़क की निर्माण योजना में बगैर काम कराये ही राशि निकासी की बात प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि घटिया काम की शिकायत पर ग्रामीणों ने उन्हें उक्त निर्माण कार्य रोक रखा है. उधर काम बंद है, तो दूसरी ओर संवेदक गलत मापी बुक करा कर राशि की निकासी का आदेश लिया है. रिचुघुटा के ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक ने उक्त कार्य के एवज में अधिक राशि की निकासी कर ली है. जिसकी जांच जरूरी है.