मट्टिी का ही दीया जलायें
मिट्टी का ही दीया जलायें गढ़वा. आनंद मार्ग एवं पतंजलि योग समिति से जुड़े समाजसेवी कैलाश सोनी ने लोगों को प्रकाश का पर्व दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीये का ही उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दीपावली में हमें चाइनीज लाइट जलाने के बजाय मिट्टी के दीये जलाना चाहिये. क्योंकि […]
मिट्टी का ही दीया जलायें गढ़वा. आनंद मार्ग एवं पतंजलि योग समिति से जुड़े समाजसेवी कैलाश सोनी ने लोगों को प्रकाश का पर्व दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीये का ही उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दीपावली में हमें चाइनीज लाइट जलाने के बजाय मिट्टी के दीये जलाना चाहिये. क्योंकि पूजा में मिट्टी का दीया ही शुभ माना जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह हम दीपावली को लेकर दुकान व मकान की सफाई करते हैं, उसी तरह हमें मन की भी सफाई करने की जरूरत है. इससे हमारे जीवन में खुशहाली और मधुरता आयेगी.