जादू-टोने के संदेह में चार परिजनों की हत्या
जादू-टोने के संदेह में चार परिजनाें की हत्या जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिले के सोसोकड़ा टोला में दो भाइयों ने जादू-टोना करने के संदेह पर दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शनिवार की रात श्यामलाल मुंडा और उसका भाई राम सिंह मुंडा पीड़ित परिवार के […]
जादू-टोने के संदेह में चार परिजनाें की हत्या जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिले के सोसोकड़ा टोला में दो भाइयों ने जादू-टोना करने के संदेह पर दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शनिवार की रात श्यामलाल मुंडा और उसका भाई राम सिंह मुंडा पीड़ित परिवार के घर में गये और परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. आरोपियों को संदेह था कि यह परिवार काला जादू कर रहा है. उन्हाेंने जिंकार मुंडेन (75), उनकी बेटी सोर मुंडेन (55), दो बेटे घसिया मुंडा(50) और हेगल मुंडा (40) की हत्या कर दी. आरोपियों ने दावा किया कि परिवार द्वारा काला जादू किये जाने की वजह से श्यामलाल के एक वर्ष के बेटे की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने रविवार सुबह गांव के चौकीदार के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.