डीएफओ ने दिये कई नर्दिेश
डीएफओ ने दिये कई निर्देशमेदिनीनगर. उत्तर वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेशचंद्र सिंह मुंडा ने रविवार को चैनपुर वन विश्रामागार में रेंजर सहित अन्य वनकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में वनकर्मियों की समस्या सुनी गयी. रेंजर व वनकर्मियों ने बताया कि संसाधन का अभाव रहने के कारण छापामारी में परेशानी होती है. दो […]
डीएफओ ने दिये कई निर्देशमेदिनीनगर. उत्तर वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेशचंद्र सिंह मुंडा ने रविवार को चैनपुर वन विश्रामागार में रेंजर सहित अन्य वनकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में वनकर्मियों की समस्या सुनी गयी. रेंजर व वनकर्मियों ने बताया कि संसाधन का अभाव रहने के कारण छापामारी में परेशानी होती है. दो चार कर्मी जब इलाके में जाते हैं, तो वन माफिया उनपर भारी पड़ते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है. डीएफओ श्री मुंडा ने वनकर्मियों को कहा कि वे जब भी इलाके में गश्ती में जाये, पूरी तैयारी कर जाये और एक साथ अधिक संख्या में कर्मी जाये, ताकि वनमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकें. बैठक में विभाग द्वारा जो भी कार्य दिया जाता है, उसे सही समय पर निष्पादन करने को कहा. इस मौके पर रेंजर अनिरुद्ध सिंह, विनोद विश्वकर्मा, कुमार नरेंद्र, जेपी ठाकुर, बीरिया भगत, महेश प्रसाद सहित कई वनकर्मी मौजूद थे.